अयोध्या: अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक सरयू नदी में डूबा

गोसाईगंज-अयोध्या। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक हादसे का शिकार हो गया। अंतिम संस्कार के बाद सरयू नदी में स्नान कर रहा युवक डूब गया। सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों को तलाश के लिए लगाया है। बताया गया कि पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित गांव कारदासपुर …
गोसाईगंज-अयोध्या। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक हादसे का शिकार हो गया। अंतिम संस्कार के बाद सरयू नदी में स्नान कर रहा युवक डूब गया। सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों को तलाश के लिए लगाया है। बताया गया कि पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित गांव कारदासपुर का रहने वाले श्रीराम यादव पुत्र रामसमुझ यादव की मौत हो गई थी।
अंतिम संस्कार के लिए शव को मंगलवार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दिलसीघाट लाया गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उसी के गांव का 35 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र सिद्धू गुप्ता भी आया था। जो अंतिम संस्कार के बाद सरयू स्नान के दौरान हादसे का शिकार हो गया और गहरे पानी में डूब गया।
मामले की खबर पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया है। थाना प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सरयू में डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया था।अंधेरा होने के चलते अभियान रोक दिया गया है। कल सुबह फिर से तलाश कराई जाएगी।