रेहड़ी पटरी और फेरी वालों से रिश्वत लेना क्रूरता: पुरी

रेहड़ी पटरी और फेरी वालों से रिश्वत लेना क्रूरता: पुरी

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शहरी गरीबों की आजीविका के संरक्षण में पुलिस बल और निगम कर्मियों की भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए मंगलवार को कहा कि रेहड़ी पटरी और फेरी वालों से रिश्वत लेना क्रूरता है। पुरी ने यहां प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की एक समीक्षा बैठक …

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शहरी गरीबों की आजीविका के संरक्षण में पुलिस बल और निगम कर्मियों की भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए मंगलवार को कहा कि रेहड़ी पटरी और फेरी वालों से रिश्वत लेना क्रूरता है। पुरी ने यहां प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की एक समीक्षा बैठक में यह टिप्पणी की।

बैठक में राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों , मुख्य सचिवों , प्रधान सचिवों , पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, निगम आयुक्तों, जिलाधीशों , जिला मजिस्ट्रेटों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में पुरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण रेहड़ी पटरी और फेरी लगाने वाले दुकानदार पहले कर्ज में डूबे हैं, लॉकडाउन के कारण उनके सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है।

ऐसी स्थिति में इन लोगों से रिश्वत की मांग करना क्रूरता और निर्दयता है। इन लोगों की आजीविका के संरक्षण में पुलिसकर्मियों और निगम कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है और इन कर्मियों को छोटे दुकानदारों की आवश्यकता के संबंध में संवेदनशील बनाया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम निधि योजना से पहली बार रेहड़ी पटरी और फेरी लगाने वाले दुकानदारों के लिए गंभीरता से पूंजी उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं तथा इस योजना के तहत अभी तक 5,70,000 ऱिण आवेदन मिल चुके है। इनमें से 137000 के रिण मंजूर हो चुके है और 37000 को ऋण मिल चुका है।

ताजा समाचार

योगी सरकार का दावा- UP में पिछले आठ वर्षों में जघन्य अपराधों में 85 प्रतिशत की कमी आई, देखें आंकड़े
सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैस टैंकर से बरामद की करोड़ों की विदेशी शराब
जल निगम के जेई को पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में भरवा दूंगी
रमजान: चांद बारीक है, आज ईद है, राज्यपाल और CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानें क्या कहा...
31 मार्च का इतिहास: आज ही के डॉ. आंबेडकर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से किया गया था सम्मानित
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीता मैच