IPS राजकुमार विश्वकर्मा बने UP के कार्यवाहक डीजीपी, डीएस चौहान हुए रिटायर

लखनऊ। यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी के रूप में आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है। पूर्व डीजीपी डीएस चौहान आज शुक्रवार को रिटायर हो गए हैं। जानकरी के मुताबिक आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी डीएस चौहान से कार्यभार ग्रहण किया।
चार्ज लेने के बाद DGP आरके विश्वकर्मा ने की प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और यूपी से माफियाओं को खत्म करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि असहाय, गरीबों, महिलाओं के लिए कार्य करेंगे और यूपी पुलिस को और भी मॉडर्न बनाएंगे।
बता दें कि राज कुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस हैं। आरके विश्वकर्मा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वह 15 फरवरी 2020 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत थे। सीनियरिटी के हिसाब से इस पद के मुख्य दावेदारों की सूची में वह सबसे ऊपर हैं। आईपीएस लॉबी में उनकी बेदाग छवि है। आरके विश्वकर्मा 2023 मई में रिटायर होंगे।
यूपी में फिर कार्यवाहक डीजीपी
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 31, 2023
डीएस चौहान के आज सेवानिवृत होने के बाद 1988 बैच के आईपीएस अफसर राज कुमार विश्वकर्मा को डीजीपी यूपी का चार्ज। जौनपुर निवासी आरके विश्वकर्मा मई में रिटायर होंगे। मुकुल गोयल के बाद यूपी कैडर के दूसरे सबसे सीनियर आइपीएस अफ़सर हैं विश्वकर्मा। pic.twitter.com/gjf4pCkbCN
बता दें कि 12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण करने वाले DGP डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। वह DGP समेत डीजी इंटेलीजेंस और डायरेक्टर विजलेंस का पद भी संभाल रहे थे। वहीं यूपी के नए DGP आरके विश्वकर्मा होंगे। वे आज से प्रदेश के डीजीपी का चार्ज संभालेंगे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: विधायकों के साथ 9 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे