लार्सन एंड टूब्रो को मिले घरेलू बाजार में कई ईपीसी परियोजनाओं के ठेके 

लार्सन एंड टूब्रो को मिले घरेलू बाजार में कई ईपीसी परियोजनाओं के ठेके 

नई दिल्ली। निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने शुक्रवार को घोषणा की कि घरेलू बाजार में उसे कई अहम परियोजनाओं के ठेके मिले हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके ऊर्जा पारेषण एवं वितरण व्यवसाय को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए कई घरेलू ठेके मिले हैं।

ये भी पढ़ें - Share Market : मजबूत वैश्विक रुझानों से सेंसेक्स-निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक चढ़े, रुपया भी मजबूत

ये ठेके 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये तक के हैं। ये परियोजनाएं गुजरात के कच्छ क्षेत्र में खावडा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क में 765 किलोवॉट और 400 किलोवॉट के गैस-इंसुलेटेट उपकेंद्र की स्थापना करने की हैं।

आंध्र प्रदेश के कुरनुल जिले में इसी तरह का उपकेंद्र स्थापित करने का भी एक ठेका कंपनी को मिला है। बयान में जानकारी दी गई कि कंपनी को राजस्थान की एक बिजली वितरण कंपनी के लिए वितरण अवसंरचना के विकास के ठेके भी मिले हैं। 

ये भी पढ़ें - आईनॉक्ससीवीए गुजरात में लगा रही है 200 करोड़ रुपए का कारखाना