हल्द्वानीः बढ़ता ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए चिंताजनक, G20 Summit में चर्चा की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वराज हिंद फौज के बैनर तले लोनिवि गेस्ट हाउस में बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व को गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है, जो कि सत्य और अहिंसा पर आधारित है। अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलकर ही कोई देश तरक्की कर सकता है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट ने बताया कि जहां एक देश दूसरे देश को नष्ट करने की कोशिश में लगे हैं। तो वहीं मनुष्य धर्म के आधार पर आपस में लड़ रहा है। साथ ही पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग का संकट मंडरा रहा है, इससे मुक्ति पाने के लिए पूरे विश्व को एक होना पड़ेगा।
इस बार की जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के पास है, उम्मीद है कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल स्किलिंग आदि विषयों के अलावा ग्लोबल वार्मिंग जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
इस शिखर सम्मेलन में जी-20 नेताओं ने वैश्विक तापमान वृद्धि को 5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के प्रयासों पर भी सहमति व्यक्त की है। इस मौके पर सुशील भट्ट, हुकुम सिंह कुवर, भुवन चंद्र जोशी, दिगंबर दत्त फुलोरिया, गिरीश चंद्र लोनी, सुरेश चंद्र कपिल, गौरव जसवाल बजेला समेत कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः लोनिवि के ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन