उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची UP पुलिस, सड़क के रास्ते लाया जा सकता है प्रयागराज

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची UP पुलिस, सड़क के रास्ते लाया जा सकता है प्रयागराज

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एक बार फिर से गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतीक अहमद को यूपी लाने के लिए यूपी पुलिस अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुंच गई है। जहां से अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जाएगा। 

फिलहाल, पुलिस उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी। दरअसल, यूपी में उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अतीक यूपी पुलिस की राडार पर चल रहा है। बता दें कि, अतीक अहमद को साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब से कुछ ही देर में यूपी पुलिस रोड के रास्ते से अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर निकलेगी। मिली जानकारी के अनुसार, अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकती है। चूंकि, उमेश पाल हत्याकांड में दोनों ही नामजद आरोपी है।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को 28 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी कराने की तैयारी है। जिसके लिए प्रयागराज से टीम गुजरात पहुंच चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक माफिया अतीक को लेने के लिए  45 सदस्यीय टीम बनाई गई है। जिसमे एक आईपीएस, तीन डीएसपी के अलावा 40 पुलिस कांस्टेबल शामिल है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि अतीक अहमद को पेशी के लिए 27 और 28 मार्च की रात में प्रयागराज लेकर पहुंचेगी। 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक को कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस दुबारा कस्टडी में लेगी। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक से गोपनीय पूछताछ भी की जाएगी। अतीक को लाने के लिए जरूरी विधिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टीम अतीक को देर शाम साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर: हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को उम्रकैद

ताजा समाचार

शुभम की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देंगे: कानपुर में महापौर और पार्षदों ने पाकिस्तानी पीएम व सेना प्रमुख का फूंका पुतला, इनकी घोषणा की...
प्रधानमंत्री मोदी ने 51000 से अधिक युवाओं कों बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर रही सरकार
लखीमपुरी खीरी: फायरिंग से दहला इलाका, दबंगों ने किशोर पर किया हमला
Madrid Open 2025: अलेक्जेंडर ज्वेरेव और आर्यना सबालेंका की जीत के साथ हुई टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत
जिले में किया टॉप, अब पूरा करना है सपना! यूपी बोर्ड में पास हुए छात्रों ने बताई भविष्य की योजना
बदायूं: मुड़िया पर तैनाती, मगर डॉक्टर बैठते हैं बिसौली सीएचसी पर...मरीज परेशान