यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला टिकट निरीक्षक बनीं रोजलिन अरोकिया मैरी

नई दिल्ली। दक्षिणी रेलवे की मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) रोजलिन अरोकिया मैरी अनियमित और बिना टिकट वाले यात्रियों से ₹1.03 करोड़ का जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला टिकट निरीक्षक बन गई हैं। रेलवे ने रोज़लिन की सराहना करते हुए उनकी कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। एक यूज़र ने कमेंट कर कहा, देश को ऐसे ईमानदार व समर्पण वाले और लोग चाहिए।

दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) में मुख्य टिकट निरीक्षक (Chief Ticket Checker) के तौर पर काम करने वाली रोजलिन अरोकिया मैरी (Rosaline Arokia Mary) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं और हो भी क्यों न, उन्होंने ऐसा कारनामा जो कर दिखाया है। दरअसल, इस महिला टिकट चेकर ने अनियमित और बिना टिकट वाले याच्रियों से करीब 1.03 करोड़ रुपए की जुर्माने के तौर पर वसूली करके एक रिकॉर्ड बनाया है, जिसके लिए रेल मंत्रालय ने भी महिला की सराहना की है।

रेल मंत्रालय (Railway Ministry) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया गया है, जिसके जरिए महिला टिकट चेकर की अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सराहना की गई है। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए, जीएमएसरेलवे की सीटीआई (मुख्य टिकट निरीक्षक) रोसलिन अरोकिया मैरी, इंडियन रेलवे के टिकच जांच कर्मचारियों में पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जिन्होंने अनियमित और बिना टिकट यात्रा करने वाली यात्रियों से 1 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है।

ये भी पढ़ें : कौन हैं 'ब्लॉक' की भारतीय मूल की सीएफओ अमृता आहूजा? जिनका हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुआ जिक्र