नैनीतालः रोड पर वाहन खड़े किए तो कटेगा 2000 रुपये का चालान

नैनीतालः रोड पर वाहन खड़े किए तो कटेगा 2000 रुपये का चालान

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीज़न को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जहां-तहां गाड़ी करने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बेवजह सड़क के बीच गाड़ी खड़ी करने वालों की गाड़ी पर जैमर लगाकर कार्रवाई की जा रही है। 

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मालरोड, बिरला मार्ग, भवाली मार्ग पर सड़क के बीच गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों की गाड़ी पर जैमर लगाए जा रहे हैं, साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है, यदि उनकी गाड़ी सड़क पर खड़ी पाई गई तो उनका 2000 रुपये का चालान काटा जाएगा। 

वहीं, दूसरी बार गलती दोहराने पर गाड़ी सीज कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि होटल कारोबारियों से भी अपील की जा रही है कि जिनके होटल में पार्किंग की सुविधा नहीं है, वह पर्यटकों की गाड़ी को मल्लीताल पार्किंग में खड़ी करवाएं। अन्यथा होटल कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- गदरपुरः विजिलेंस ने रिश्वत लेते महिला प्रधान को किया गिरफ्तार