संभल: खुदा का शुक्र है, हमारी बेटी को कोई बौना कहकर नहीं चिढ़ाएगा

संभल: खुदा का शुक्र है, हमारी बेटी को कोई बौना कहकर नहीं चिढ़ाएगा

भीष्म सिंह देवल,संभल, अमृत विचार। समाज ने कभी हमारी प्रतिभा को नहीं देखा। देखा तो बस हमारा छोटा कद। कद की वजह से जिस तरह मखौल बनाकर लोगों ने चिढ़ाया उसे याद कर आंसू निकल आते हैं। खुदा का शुक्र है कि हमारी बेटी को कोई बोना कहकर नहीं चिढ़ाएगा।

साढ़े तीन फिट कद वाले संभल निवासी रेहान की तीन फिट कद वाली पत्नी रामपुर निवासी तहसीन की बेटी उनकी तरह छोटे कद वाली नहीं रहेगी। उसका कद सामान्य महिलाओं के बराबर होगा। डॉक्टर ने यह खबर सुनाई तो तहसीन व रेहान के हाथ ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करने के लिए उठ गये। मोहल्ला चमन सराय निवासी मोहम्मद रेहान का कद जरूर साढ़े तीन फिट है मगर उनके पास कई हुनर हैं। सबसे बड़ा हुनर है डांस करने का। रेहान के डांस के वीडियो यूट्यूब पर छाये रहते हैं। वह अच्छे जिम ट्रेनर भी हैं। इसके बावजूद उनकी तरफ उठने वाली लोगों की निगाहें उनके हुनर को नजरअंदाज कर छोटे कद पर तंज कसती नजर आती हैं। उनकी पत्नी तहसीन का कद तीन फिट है। तहसीन बेहतरीन रसोई बनाने के साथ ही अन्य घरेलू कामों में महारत रखती हैं, मगर लोग उनके हुनर को नहीं उनके कद को देखते रहे हैं।

डॉक्टर की बात सुनकर दूर हुई चिंता
सिल्वेंजा अस्पताल में तहसीन ने बेटी को जन्म दिया तो मां के साथ पिता रेहान जुबेरी के चहरे पर भी तनाव था कि कहीं उनकी बेटी भी उनकी तरह छोटे कद वाली तो नहीं रहेगी। प्रसव कराने वाली डॉक्टर जोहा ने बताया कि उनकी बेटी के शरीर से यह साफ लगता है कि उसका कद सामान्य महिलाओं के बराबर रहेगा। डॉक्टर की बात सुनकर रेहान व तहसीन की चिंता दूर होने के साथ ही चहरे पर खुशी झलकने लगी है।

रेहान के परिवार में सभी का कद लंबा
रेहान जुबेरी ने बताया कि उनके परिवार में वह अकेले हैं जिनका कद छोटा है। उनके पिता मौहम्मद अकरम जुबेरी का कद 6 फिट 7 इंच था। वह तीन भाई हैं। बड़े भाई फैजान का कद भी 6 फिट 3 इंच है जबकि छोटे भाई शाहवेज की भी अच्छी लंबाई है।

तहसीन के परिवार में भी सब लंबे
तहसीन का कहना है कि उनके परिवार में भी वह अकेली ही छोटे कद वाली है। उनके चार भाई व तीन बहन और हैं। सभी के कद सामान्य हैं। तहसीन का कहना है कि अब उनकी बेटी सामान्य कद वाली रहेगी तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। कम से कम बेटी वह सब नहीं सहेगी जो उन्होंने सहा।

ये भी पढे़ं- संभल: माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान... मच्छरों से परेशान थी पत्नी, पति ने कुछ इस तरह मांगी यूपी पुलिस की मदद

 

ताजा समाचार