हल्द्वानीः व्यवस्थाएं सुधारने के बजाए श्रद्धालुओं को रोक रही सरकार- करन माहरा

हल्द्वानीः व्यवस्थाएं सुधारने के बजाए श्रद्धालुओं को रोक रही सरकार- करन माहरा

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्थाओं को सुधारने के बजाए श्रद्धालुओं को रोक रही है।

करन माहरा बुधवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। इस बीच पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों का कहना श्रद्धालुओं को कैसे सीमित कर सकते हैं, बिल्कुल सही है। सरकार को स्वास्थ्य, पानी, रहने की सुविधा और रैन बसेरे बनाने चाहिए। श्रद्धालुओं को मंदिर आने से कैसे रोका जा सकता है, यह समझ से परे है। 

माहरा ने कहा कि आस्था के केंद्र जोशीमठ के साथ जो हुआ, उससे सभी आहत हैं। अब सरकार शंकराचार्य के नाम से प्रस्तावित जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने जा रही है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिलेंडर की बजाय शराब सस्ती कर रही है। वर्तमान महीना भिटौली का है, बहनों को तोहफे दिए जाते हैं, लेकिन सरकार शराब पीने के लिए भारी छूट दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सत्ता प्राप्त नेताओं के संरक्षण में अवैध शराब बिक रही है। सरकार ने शराब माफियाओं के आगे सरेंडर कर दिया है।

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश: अंतर्राज्यीय चिरानी गैंग के मुखिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 लाख के जेवर और नकदी बरामद, दो आरोपी फरार