बरेली: टोल प्लाजा बताएगा सच, कितना दौड़ी डीपीओ के घोटाले की गाड़ी

डीडीओ के जवाब से असंतुष्ट सीडीओ ने कागजों पर गाड़ियां चलाकर लाखों हड़पने की जांच प्रोबेशन अधिकारी को सौंपी

बरेली: टोल प्लाजा बताएगा सच, कितना दौड़ी डीपीओ के घोटाले की गाड़ी

बरेली, अमृत विचार : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कागजों पर गाड़ियां चलाकर कितना सरकारी पैसा हजम किया गया, यह सच अब टोल प्लाजा का रिकॉर्ड बताएगा। प्रभारी डीपीओ अरुण कुमार के जवाब से संतुष्ट सीडीओ जग प्रवेश ने अब मामले की जांच जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार को सौंपी है। उन्हें हर परियोजना कार्यालय के लिए कथित तौर पर किराए पर ली गई गाड़ी के फोटो और टोल प्लाजा की रसीदों के साथ अपनी रिपोर्ट सात दिन में देने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: 108 शंखनाद से आज होगी सनातन नववर्ष महोत्सव की शुरुआत

जिले के ब्लॉकों में चल रहे बाल विकास के परियोजना कार्यालयों में कागजों में किराए की गाड़ियां चलाकर हर महीने लाखों का घोटाला करने का मामला अमृत विचार ने उजागर किया था। इसके बाद यह मामला शासन तक पहुंचा तो निदेशक की ओर से पिछले दिनों उपनिदेशक को बरेली भेजकर जांच कराई गई।

उपनिदेशक की जांच में ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद और फतेहगंज पश्चिमी के परियोजना कार्यालय में गोलमाल होने के प्रमाण भी मिले। दूसरी ओर, सीडीओ ने भी प्रभारी डीपीओ को पत्र जारी कर इस मामले में बिंदुवार जवाब मांगा था।

परियोजना कार्यालयों के रिकॉर्ड के आधार पर भुगतान करने का जिक्र करते हुए प्रभारी डीपीओ ने गोलमाल जवाब तो दे दिया लेकिन सीडीओ इससे संतुष्ट नहीं हुए लिहाजा उन्होंने अब जिला प्रोबेशन अधिकारी को जांच सौंप दी है। बताया जाता है कि फतेहगंज पूर्वी, पश्चिमी, बहेड़ी, शेरगढ़ समेत कई परियोजना कार्यालय ऐसे हैं, जिसके रास्ते में टोल प्लाजा है। इसलिए सीडीओ ने टोल प्लाजा के रिकॉर्ड के आधार पर जांच करने को कहा है।

डीडीओ से प्रभारी डीपीओ का प्रभार छीनने की तैयारी: सोमवार को बरेली आई विभागीय मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बरेली में डीडीओ के बजाय किसी और अधिकारी को प्रभारी डीपीओ बनाने को कहा तो मंगलवार को निदेशक सिमरन ब्रोका ने भी प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान बरेली का जिक्र करते हुए यहां विभागीय योजनाओं की प्रगति काफी खराब बताई और इस बारे में डीएम को भी पत्र लिखने की बात कही।

उप निदेशक भी अपनी जांच रिपोर्ट निदेशक को सौंप चुकी है। इसलिए माना जा रहा है कि जल्द प्रभारी डीपीओ का चार्ज डीडीओ से छीना जा सकता है। उनके खिलाफ जांच भी बैठ सकती है।

ये भी पढ़ें - बरेली: 5658 के खातों में पहुंची शौचालय की दूसरी किस्त

ताजा समाचार

FBI की बड़ी कामयाबी, पंजाब में कई आतंकवादी हमलों में वांछित भारतीय हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार
Infosys का लगा झटका: चौथी तिमाही के मुनाफे में 11.7 फीसदी की गिरावट, पिछले साल से 936 करोड़ कम हुई कमाई
पीलीभीत: भाजपा नगराध्यक्ष से मारपीट, पांच घंटे बाद भी नहीं हुई सुनवाई...थाना गेट पर धरना
Vodafone Idea Network Problem: Vi का नेटवर्क हुआ Restore, देर रात बड़े आउटेज से यूजर्स हुए परेशान  
Kanpur: 1.93 अरब के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी से शिलान्यास कराने की तैयारी में नगर निगम
IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शीर्ष स्थान के लिए मुकाबला, मिचेल स्टार्क-मोहम्मद सिराज पर होंगी नजरें