रुद्रपुर: एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य पर 22 दरोगा व आरक्षियों को किया सम्मानित
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले भर के थाना, कोतवाली और चौकी प्रभारियों को जी-20 की तैयारियों में जुट जाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपराध पर रोकथाम के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी में भी तेजी लाई जाए। एसएसपी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 22 दारोगा और आरक्षियों को एम्प्लॉई ऑफ द मंथ का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
एसएसपी ने मंगलवार को हुई अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम-तस्करों की धरपकड़ में तेजी लाने, आपराधिक मामलों में अतिशीघ्र विवेचना कर चर्चा शीट दाखिल करने, सभी थाना इलाकों में यातायात की व्यवस्था में सुधार लाने, सीमावर्ती इलाकों में असलहों के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिये।
कहा कि अधिकारी अपने कार्यालयों में ऐसे कर्मचारियों का चयन करें जिनका आचरण अच्छा हो। ताकि प्रति माह इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया जा सके। इस मौके पर एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, सीओ अनुषा बडोला, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीएफओ वंश बहादुर यादव, ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।