काशीपुर: ओटीपी पूछकर खाते से उड़ाए 77 हजार, रिपोर्ट
On

काशीपुर, अमृत विचार। साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड चालू करने के नाम पर ओटीपी पूछकर एक व्यक्ति के खाते से 77 हजार उड़ा लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम बांसखेड़ा खुर्द निवासी कश्मीर सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका एसबीआई काशीपुर शाखा में खाता है। खाते पर क्रेडिट कार्ड भी जारी कराया है। 27 दिसंबर 2022 को उसके मोबाइल पर फोन आया और बताया गया कि उसका कार्ड ब्लॉक हो चुका है।
पुनः चालू करने के लिए फोन कर्ता ने क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी तथा ओटीपी मांगा। इसके बाद 48,864 रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। इसके बाद 28 दिसंबर 2022 को पुनः ओटीपी मांग कर 14,211 रुपये का दो बार ट्रांजेक्शन किया गया। शक होने पर कस्टमर केयर पर बात की। रकम कटने के बाद इसके बाद कार्ड ब्लॉक करवा दिया गया।