बरेली: जिला जेल के गेट पर कार से पहुंचे युवकों का वीडियो वायरल, यहीं बंद है माफिया अतीक अहमद का भाई

बरेली, अमृत विचार। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद बरेली जेल सुर्खियों में है। बरेली जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक अशरफ बंद है। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक कार में जेल के बाहरी गेट से मेन गेट बाहर तक जाते दिखाई दे रहे हैं। कार जेल के अंदर मुख्य द्वार के पास जाती दिख रही है। यह वीडियो कब का है, यह पता नहीं चला है। कार घुमाते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद किला पुलिस को इसकी जांच सौंपी गई है। हालांकि, अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बरेली जेल के बाहर कार घुमाते युवक का वीडियो वायरल। सामान्य व्यक्ति को जेल में वाहन और मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में युवक कार और मोबाइल लेकर जेल के मेन गेट तक कैसे पहुंचा?@bareillypolice pic.twitter.com/xKQfJA9Pzp
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 20, 2023
वीडियो में युवक अपने साथियों के साथ जेल परिसर के बाहर कार घुमाता दिख रहा है। सामान्य व्यक्ति को जेल में वाहन और मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में युवक कार और मोबाइल लेकर जेल के मेन गेट तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अशरफ को बरेली जेल में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था। इस मामले में दो सिपाही समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जेलर और डिप्टी जेलर समेत सात को निलंबति किया जा चुका है। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने जेल के नियमों की अनदेखी कर अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया था। उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की भूमिका पता लगने के बाद जेल में उसके नेटवर्क का खुलासा हुआ था। इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी।
ये भी पढे़ं- बरेली: हल्की बूंदाबांदी ने कराया ठंड का एहसास, मौसम विभाग कर चुका है अलर्ट