जमाकर्ताओं ने कुछ ही घंटों में निकाले 40 अरब डॉलर, संकट में फसा First Republic Bank... अमेरिका के बैंक समूह ने ऐसे की मदद

जमाकर्ताओं ने कुछ ही घंटों में निकाले 40 अरब डॉलर, संकट में फसा First Republic Bank... अमेरिका के बैंक समूह ने ऐसे की मदद

न्यूयॉर्क। अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से 11 बैंकों ने ‘फर्स्ट रिपब्लिक बैंक’ के लिए 30 अरब डॉलर के राहत पैकेज की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इस कदम का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में जारी संकट को और गहराने से रोकना है। मदद नहीं मिलने की स्थिति में ‘फर्स्ट रिपब्लिक बैंक’ एक हफ्ते से भी कम समय में विफल होने वाला तीसरा बैंक बन जाता। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के समान संकट का सामना कर रहा था और उसके ग्राहक भी एसवीबी के ग्राहकों के समान ही हैं।

 एसवीबी शुक्रवार को तब संकट में आ गया था जब उसके जमाकर्ताओं ने कुछ ही घंटों में 40 अरब डॉलर की राशि निकाल ली थी। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के पास बीते साल 31 दिसंबर तक कुल 176.4 अरब डॉलर का जमा था। बैंकों के समूह ने एक बयान जारी करके कहा कि कई बैंकों से बड़े पैमाने पर जमा निकली गई है जो फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) द्वारा तय स्तर से अधिक है। 

बैंकों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों ने जो कदम उठाए हैं वे देश की बैंकिग प्रणाली में उनके भरोसे को दर्शाता है। हम अपनी वित्तीय ताकत और नकदी को बड़ी प्रणाली में डाल रहे हैं, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।’’ बृहस्पतिवार को फर्स्ट रिपब्लिक के शेयर 36 प्रतिशत तक गिर गए थे लेकिन राहत पैकेज की खबरें आने पर इनमें तेजी आई।

 देश के बैंकिग नियामकों ने बयान जारी करके इस राहत पैकेज की सराहना की। बैंकों के इस कदम के बाद वित्त मंत्री जेनेट येलेन, मुद्रा के कार्यवाहक नियंत्रक माइकल हसू, फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल और एफडीआईसी के अध्यक्ष मार्टिन ग्रुऐनबर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘बड़े बैंकों के समूह ने जो समर्थन दिखाया है वह स्वागत योग्य है और यह बैंकिंग प्रणाली के जुझारूपन को दिखाता है।’’

ये भी पढ़ें:- मैं इज़राइल के विश्व नेताओं से नेतन्याहू के साथ बैठक न करने का आग्रह करता हूं: इज़राइल पूर्व PM Ehud Olmert

ताजा समाचार

Bareilly: 'जल जीवन मिशन' में अफसरों का आंकड़ों से खेल, 95% घरों को कनेक्शन देने का दावा, सच्चाई कुछ और...
Kanpur: नाइजीरिया के बाजार में बढ़ाएंगे कनपुरिया उत्पाद, शहर के उद्यमी जाएंगे लागोस, इस दिन से शुरू हो रहे ट्रेड शो में होंगे शामिल
Moradabad : कोर्ट में पेश हुईं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा, बोलीं-वक्त जरूर बदला है, लेकिन महिलाओं के लिए इंसाफ पाना आसान नहीं
बहराइच: अतिक्रमण पर जमकर गरजा बुलडोजर, दुकानदारों में मची खलबली
महाकुंभ में होंगे 10 डिजिटल ‘खोया-पाया केंद्र’, मिलेगी सारी जानकारी 
Emergency : कंगना रनौत बोलीं- मुझे इंदिरा गांधी बहुत मजबूत महिला लगती थीं, लेकिन पता चला कि वह तो कमजोर थीं