अयोध्या: दिल के मरीजों के लिए राहत की खबर, अब जिला अस्पताल में होगा ओपीडी का संचालन

अयोध्या: दिल के मरीजों के लिए राहत की खबर, अब जिला अस्पताल में होगा ओपीडी का संचालन

अयोध्या, अमृत विचार। दिल का इलाज करने के लिए अब लोगों को निजी नर्सिंग होम व निजी चिकित्सकों के फेर में जेब ढीली करनी नहीं पड़ेगी और न ही हॉयर सेंटर जाना पड़ेगा। जिला अस्पताल में कॉर्डियो ओपीडी के संचालन को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तबादला होकर जनपद में आए वरिष्ठ परामर्शदाता कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अरुण प्रकाश ने जिला अस्पताल में कार्यभार ग्रहण कर लिया है और कॉर्डियो ओपीडी के संचालन के लिए जगह तलाश ली गई है।

जिला अस्पताल प्रशासन की माने तो लोगों के इलाज के लिए कॉर्डियो विभाग की तरफ ओपीडी के लिए जगह आरक्षित कर व्यवस्थाएं कराई जा रही है, कॉर्डियोलॉजिस्ट छुट्टी से आते ही कॉर्डियो ओपीडी का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। जिला अस्पताल में कई वर्षों से कॉर्डियोलॉजिस्ट का पद रिक्त चल रहा था, जिसके कारण दिल के रोगियों को चिकित्सीय परामर्श व उपचार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 

लोगों के सामने  लखनऊ जाने अथवा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने की मजबूरी थी। जिला अस्पताल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की तैनाती को लेकर समय-समय पर मांग उठती रही। अब शासन की ओर से अमरोहा में एसीएमओ रहे डॉ. अरुण प्रकाश को वरिष्ठ परामर्शदाता कॉर्डियोलाजिस्ट अयोध्या के पद पर तैनात किया गया है। तबादला होकर आए वरिष्ठ परामर्शदाता कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अरुण प्रकाश ने जिला अस्पताल में ज्वाइनिंग तो कर ली है, लेकिन अभी वह छुट्टी पर है। 

महीनों से कॉर्डियो वार्ड को था गुलजार होने का इंतजार
जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के पास कॉडियोवार्ड के लिए नए भवन का निर्माण कराया गया है। वार्ड में आवश्यक सुख-सुविधाएं तथा संसाधन स्थापित किए गए हैं। हालांकि किसी विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती न होने के चलते यह पूरा भवन ही नहीं वार्ड भी सूना चल रहा था। अब कॉर्डियोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद वार्ड के दिन बहुरने के आसार बढ़ गए हैं। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही वार्ड में मरीजों का भर्ती होना शुरू हो जाएगा। 

कॉर्डियोलॉजिस्ट की तैनाती होने के बाद ओपीडी के लिए कक्ष का चयन कर जरूरी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद अभी कॉर्डियोलॉजिस्ट अवकाश पर हैं, उनके वापस लौटते ही दिल के मरीजों का चिकित्सीय परामर्श व इलाज शुरू करा दिया जाएगा ...डॉ. सीबीएन त्रिपाठी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल, अयोध्या।

यह भी पढ़ें;-प्रतियोगिता: निबंध में सुप्रिया, चित्रकला में शेषाद्रि व वाद-विवाद में अंशिका रहीं प्रथम