झारखंड सरकार ने विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाने के फैसले को लिया वापस
By Moazzam Beg
On

रांची। झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का कल शाम अतिरिक्त प्रभार सौंपा था लेकिन सरकार ने चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाने के फैसले को वापस ले लिया है। राज्य के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने शुक्रवार देर रात इस आशय की अधिसूचना जारी की। उल्लेखनीय है कि चौबे वर्तमान में मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। इसके अलावा चौबे को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव, प्रबंध निदेशक जूडको और प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी (जीआरडीए) का अतिरिक्त प्रभार है।
ये भी पढे़ं- लालू परिवार पर ईडी-सीबीआई की कार्रवाई तानाशाही: खड़गे