अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों ने अल्मोड़ा में निकाली रथयात्रा

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अपनी विभिन्न मांगों पर कोई कार्रवाई ना होने और जन समस्याओं का निस्तारण ना होने से नाराज राज्य आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को अल्मोड़ा में रथ यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के राज्य आंदोलनकारी नगर के गांधी पार्क पर एकत्र हुए। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य गठन के बाद से जहां विधायकों का वेतन काफी बढ़ गया है। वहीं राज्य आंदोलनकारियों को आज सम्मान जनक पेंशन तक प्राप्त नहीं हो पा रही है। लंबी मांग के बाद भी राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण नहीं हो पा रहा है, जबकि उनके आश्रित दर दर भटकने को मजबूर हैं। प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है।
जंगली जानवरों के आतंक के चलते लोग पलायन को मजबूर हैं। युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं हो पा रहा है, जबकि विकास योजनाओं के बजट में लगातार कटौती की जा रही है, लेकिन इन सब के बाद भी सरकार इन हालातों से निपटने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा पा रही है।
राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि वह सरकार की इन विफलताओं को रथ यात्रा के जरिए जन जन तक ले जाएंगे। यात्रा में ब्रहमानंद डालाकोटी, शिवराज बनौला, महेश परिहार, दौलत सिंह, देवनाथ, खड़क सिंह, मोहन सिंह, हेम जोशी, दिनेश शर्मा, बहादुर राम, लछम सिंह, गोपाल सिंह, कुंदन सिंह, बसंत बल्लभ जोशी, रघुनंदन पपनै, पूरन सिंह, सुंदर सिंह, तारा देवी आदि मौजूद रहे।