रुद्रपुर: यात्रियों की कम आवाजाही से रोडवेज की कमाई पड़ी फीकी

रुद्रपुर: यात्रियों की कम आवाजाही से रोडवेज की कमाई पड़ी फीकी

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोनाकाल के दौरान जहां यात्रियों की बेहद कम आवाजाही देखने को मिली थी, वहीं अब होली पर्व पर भी रोडवेज यात्रियों की कम आवाजाही से रोडवेज की कमाई का रंग फीका पड़ गया है।

हालांकि महज बरेली रूट पर ज्यादा आवाजाही देखने को मिली, बाकी रूटों पर स्थिति सामान्य रही, जिस कारण रोडवेज का इस माह का कमाई का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। बताते चलें कि मंगलवार को होली की पूर्वसंध्या पर रुद्रपुर रोडवेज निगम को यात्रियों की बेतहाशा आवाजाही की उम्मीद थी।

जिसको लेकर रोडवेज ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली थीं। मगर मंगलवार की सुबह यात्रियों में उम्मीदानुसार आवाजाही देखने को नहीं मिली, जबकि बरेली रूट पर यात्रियों की आवाजाही ज्यादा देखने को मिली, जिसके चलते रुद्रपुर रोडवेज ने दिल्ली की दो बसों को तोड़कर बरेली रूट पर लगा दिया।

बाकी रूटों पर आवाजाही सामान्य की भांति रही। सहायक महाप्रबंधक रोडवेज महेंद्र कुमार ने बताया कि इस माह का 16.70 लाख रुपये का लक्ष्य रखा गया था। होली के आते ही रोडवेज को बेहतर कमाई होने की उम्मीद थी। मगर उम्मीदा नुसार यात्रियों की आवाजाही देखने को नहीं मिली।

बताया कि बरेली रूट पर सबसे ज्यादा यात्री देखने को मिले। मंगलवार को केवल बरेली मार्ग पर रोडवेज की बसों ने 50 से अधिक चककर लगाए। रुद्रपुर रोडवेज से बसें भरकर बरेली रूट पर गईं। मगर वापसी में कई बसें आधी ही वापस लौटीं, जिसको लेकर दिल्ली रूट की दो बसों को तोड़कर बरेली रूट पर लगाया गया। इसके अलावा दिल्ली की 10 बसें लगाई गई हैं। हरिद्वार,लखनऊ और पंजाब के लिए सामान्य की भांति यात्रियों ने यात्रा की।