उदयपुर में नववर्ष पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा 

उदयपुर में नववर्ष पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा 

उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर शहर मे नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में 23 मार्च को चैत्र प्रतिपदा पर होने वाले भारतीय नववर्ष समारोह के तहत शोभायात्रा निकाली जायेगी। के लिए मातृशक्ति का उत्साह लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है।

उदयपुर शहर व समीपवर्ती क्षेत्रों में समारोह के लिए हो रही विभिन्न समाजों की बैठकों से कलश व डांडिया के लिए अतिरिक्त कूपन उपलब्ध कराने की आवश्यकता सामने आने लगी है।

समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल कलश यात्रा के लिए अभी तक 10 हजार से ज्यादा और डांडिया के लिए पांच हजार से ज्यादा कूपन मातृशक्ति को बंट चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कलश यात्रा इस बार शहर के तीन अलग-अलग स्थानों फतह स्कूल, जगदीश मन्दिर और भूपालपुरा ग्राउण्ड से शुरू होंगी और इनका संगम देहलीगेट पर होगा।

आयोजन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस ऐतिहासिक दृश्य की कल्पना कर सभी का मन इसका साक्षी बनने को आतुर है, सभी इस क्षण का हिस्सा बनना चाहते हैं। ऐसे में कलश और डांडिया के लिए मातृशक्ति की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि डांडिया करतीं मातृशक्ति मुख्य शोभायात्रा का हिस्सा होंगी। मुख्य शोभायात्रा का आंरभ शहर के हृदय स्थल नगर निगम प्रांगण से होगा। इस शोभायात्रा में बुलेट वाहन, झांकियां, डी.जे., स्केट्स, अखाड़े आदि शामिल होंगे और डांडिया नृत्य करते हुए भी मातृशक्ति की टोलियां इसी में शामिल होंगी। 

ये भी पढ़ें : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से एक की मौत, छह घायल 

ताजा समाचार

Kanpur: 83 विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, घर बैठे समस्याओं का निकालेंगे हल, इस महीने शुरू होगी सुविधा...
तहव्वुर राणा को भारत लाने में इन तीन IPS का हाथ, कोई रहा इंजीनियर तो कोई था MBBS 
OLA इलेक्ट्रिक ने लांच की इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स बाइक, एक बार चार्ज होने पर भरेगी फर्राटा 
US-China Tariff War : 145% टैरिफ के बाद चीन का मुंहतोड़ जवाब, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ...जानिए क्या बोले शी जिनपिंग?
संसदीय समिति ने सरकार से कहा- मुफ्त कानूनी सहायता करने वालों को प्रोत्साहन दिया जाए
Wakf Amendment Bill : प्रदेश में यूपी पुलिस अलर्ट, लखनऊ में शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, हेरिटेज जोन और टीले वाली मस्जिद पर SSB जवान मुस्तैद