Agra Metro : जिले में पहुंची पहली मेट्रो Train , 35 फीसदी तक होगी ऊर्जा की बचत 

Agra Metro : जिले में पहुंची पहली मेट्रो Train , 35 फीसदी तक होगी ऊर्जा की बचत 

आगरा, अमृत विचार। जिले में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पहली मेट्रो ट्रैन पहुँच गई है। सभी उपकरणों और सुरक्षा सुविधाओं के लिए डिपो के अंदर बनाए गए एक किमी लंबे टेस्ट ट्रैक पर ट्रेनों का परीक्षण किया जाएगा। मेक इन इंडिया पहल और 'आत्मनिर्भर भारत' मिशन के तहत गुजरात के सावली (वड़ोदरा) में बनाई गई है। शुरुआत में आगरा मेट्रो के लिए कुल 28 और प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए 6 ट्रेनें होंगी। 

आगरा मेट्रो परियोजना के लिए मेट्रो ट्रेन पीले रंग की है और इसे बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सभी मेट्रो ट्रेनें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं और इससे 35 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत होगी। इसमें कार्बन डाइऑक्साइड आधारित सेंसर भी लगे हैं जो ऊर्जा की बचत करते हैं। यात्री ट्रेनों के बढ़ते भार के साथ Co2 आधारित सेंसर परिवेश का तापमान प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें - बहराइच: जंगली सूकर के हमले में भाई-बहन घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज

ताजा समाचार