अयोध्या: पांच महीने से नहीं मिला है रसोइयों को मानदेय, कैसे मनेगी होली

 अयोध्या: पांच महीने से नहीं मिला है रसोइयों को मानदेय, कैसे मनेगी होली

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के परिषदीय विद्यालय में चूल्हा फूंक कर नौनिहालों का पेट भरने वाली रसोइयों के खुद के घर का चूल्हा ठंडा पड़ा है। बीते पांच माह से रसोइयों को मानदेय के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिली है। जिसके चलते अब तक तो जैसे तैसे गुजरा चल रहा था लेकिन होली के पर्व को लेकर संकट बढ़ गया है। रसोइया होली को लेकर मानदेय की मांग कर रहीं हैं और जिम्मेदार अपने वेतन की फिक्र में उलझे हुए हैं।
   
इसे शासन की लापरवाही कहें या जिला बेसिक शिक्षा विभाग की। नवम्बर से लेकर मार्च तक रसोइया को मानदेय के लिए मिलने शासन से जिले को ग्रांट तक नहीं मिली है। यह हाल तब है जब सरकार की ओर से जारी आदेश के तहत हर माह रसोइयों को मानदेय भुगतान के लिए निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि जिले में 1792 स्कूलों में करीब 5177 रसोइया तैनात हैं। जिनको प्रति माह मानदेय के रुप में दो हजार रुपये दिया जाता है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवम्बर से मार्च तक का मानदेय निर्गत नहीं किया गया है। रसोइयों के मानद के लिए प्रति माह एक करोड़ तीन लाख 62 हजार की धनराशि शासन की ओर से अवमुक्त की जाती है लेकिन अभी तक केवल नवम्बर माह के मानदेय के लिए धनराशि मिली है। जिसके आहरण और मानदेय निर्गत किए जाने की प्रकिया भी नहीं शुरू हो पाई है। 

होली पर्व में मात्र दो दिन शेष रह गए हैं लेकिन अभी तक मानदेय निर्गत नहीं किया गया है। इस बाबत एमडीएम प्रभारी अंकुर सिंह ने बताया कि नवम्बर के मानदेय के रूप में एक करोड़ तीन लाख 62 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। शेष दिसम्बर से लेकर मार्च तक की ग्रांट अभी नहीं मिली है। शासन से पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नवम्बर के मानदेय की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शिक्षकों का वेतन भी है फंसा
शिक्षकों का वेतन भी अभी फंसा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह ने शनिवार को बताया कि वेतन मानव संपदा पर अपलोड होने पर कई शिक्षक साथियों की कटौती ज्यादा या असामान्य दिख रही है। जिसपर कई शिक्षक साथियों द्वारा अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की कोई जबरदस्ती लेखा कार्यालय  द्वारा किया गया है तो आपकी लड़ाई हर स्तर पर लड़ने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ तैयार है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पूरे 48 वर्ष का हुआ अवध की शान का मंदिर, धूमधाम से मनाया गया अवध विवि का स्थापना दिवस