चमोलीः ATM मशीन में कैश डालने वाले कर्मियों ने कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, हिरासत में तीन लोग

चमोलीः ATM मशीन में कैश डालने वाले कर्मियों ने कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, हिरासत में तीन लोग

चमोली, अमृत विचार। जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्मचारियों ने अपनी ही कम्पनी को करोड़ों का चूना लगा दिया। ग्राहकों के  एटीएम से पैसे निकालने के बाद ये खुलासा हुआ है।

दरअसल, कैश मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) कंपनी के तहत काम करने वाले तीन कर्मचारियों ने अपनी ही कंपनी को करीब पौने दो करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा दिया। ये कर्मचारी एटीएम मशीन में कैश लोड करने के दौरान गड़बड़ी करते थे।

चार दिन पहले गोपेश्वर मुख्य डाकघर के एटीएम में कैश डालने के बाद घटना का पता चला। इसके बाद कंपनी ने आडिट किया तो पूरे गबन का मामला सामने आया। कंपनी के रीजनल मैनेजर की तहरीर पर गोपेश्वर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी, हेल्थ चेकअप जरूरी

पुलिस के मुताबिक, चमोली जिले के विभिन्न बैंकों और पोस्ट आफिस के एटीएम में सीएमएस की ओर से कैश डाला जाता है। चार दिन पहले ही गोपेश्वर मुख्य डाकघर के एटीएम में 11 लाख रुपये का कैश डाला गया, लेकिन जब कुछ लोग एटीएम से रुपये निकालने के लिए आए तो एटीएम से कैश नहीं निकला।

कैश न निकलने के बाद अधिकारियों ने कैश मैनेजमेंट कंपनी को शिकायत कर बताया कि एटीएम से कैश नहीं निकल रहा है, जबकि कम्प्यूटर बता रहा है कि 11 लाख रुपये का कैश एटीएम मशीन में डाला गया है। 

जिसके बाद कम्पनी ने सीसीटवी फुटेज चेक करवाईं तो पता चला कि कर्मचारियों की ओर से कैश डालने के बाद खुद ही सारे रुपये निकाल लेते हैं और तकनीकी खामी का हवाला देकर करोड़ों का चूना लगाते हैं।

पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी देवराज, आशीष और जोगेंद्र को हिरासत में ले लिया है। गोपेश्वर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि इन तीनों आरोपी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने एम्स को अपने कर्मियों की शिकायतों पर फिर से विचार करने के दिए आदेश