सुल्तानपुर: सीताकुंड पर 80 लाख रुपये की लागत से बनेगा सत्संग भवन
कांफ्रेंस हाल के साथ यहीं पर होगा पर्यटन विभाग का दफ्तर
.jpg)
सुल्तानपुर, अमृत विचार। परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो धार्मिक गतिविधियों के संचालन के लिए जल्द ही जिले में प्रशासनिक व सत्संग भवन बनाया जाएगा। यह कार्य पर्यटन विभाग की ओर से कराया जा रहा है। इसके लिए 80 लाख रुपये विभाग खर्च करने जा रहा है।
जिले में पर्यटन विभाग का अपना कार्यालय खुलते ही गतिविधियां तेज हा गई है। अब तक यह विभाग अयोध्या मंडल कार्यालय से संचालित होता था। अभी पीडब्ल्यूडी रोड पर किराए के भवन में पर्यटन विभाग का कार्यालय संचालित हो रहा है। सीताकुंड स्थित चित्रकूट धाम के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर विभाग अपना कार्यालय भवन निर्माण कराने जा रहा है। यहां पर प्रशासनिक भवन, कांफ्रेंस हाल, सत्संग भवन, पर्यटन सूचना केंद्र आदि भी संचालित होंगे। अभी तक किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए किराए के धर्मशाला, मैरिज लान या फिर खुर्शीद क्लब मैदान सहारा बनते हैं। पर, अब सरकारी स्तर पर सत्संग भवन बन जाने से धार्मिक गतिविधियों के संचालन में सहुलियत होगी। महकमे के ओर से पर इस कार्य पर 80 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है।
वर्जन-
जिला प्रशासन की ओर से चित्रगुप्त धाम के पास नजूल की भूमि उपलब्ध कराई गई है। जहां पर सत्संग भवन बनाया जाएगा। साथ ही वहीं पर आफिस भी शिफ्ट किया जाएगा। इस कार्य के लिए ई टेंडरिंग हो गई है। उम्मीद है जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
डॉ. एम. मकबूल, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, सुलतानपुर
ये भी पढ़ें -रायबरेली: होली पर विभाग हुआ सख्त, वाहन चलाने में नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई