बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की

रेडिमेड और ऑनलाइन बाजार ने ठंडा किया टेक्सटाइल कारोबार, ज्यादातर टेलर भी गुजर रहे हैं तंगी के हालात से

बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने को लेकर शिक्षक भी आगे आ गए हैं। बरेली कॉलेज शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, सदस्य कार्यकारिणी और विभिन्न विभागों के शिक्षकों की शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने के लिए विधानसभा में मांग उठाने पर सभी ने उनका आभार व्यक्त किया। 

साथ ही यह भी तय किया गया कि शीघ्र ही शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक से संपर्क कर आगे की रूपरेखा तय करेगा। शिक्षक संघ ने बरेली कालेज से शिक्षा पाए सभी शहरवासियों एवं समस्त संभ्रांत नागरिकों से अपील की है कि बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनवाने के लिए हर संभव सहयोग दें।

ये भी पढ़ें- बरेली: त्योहारों को लेकर पुलिस सख्त, रेंज में 2810 संदिग्धों को हिरासत में लिया 

ताजा समाचार