West Bengal : पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
3.jpg)
सागरदिघी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल सकता है। तृणमूल और भाजपा ने क्रमशः देबाशीष बनर्जी और दिलीप साहा को मैदान में उतारा है, जबकि बायरन बिस्वास वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार हैं।
तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया। यहां 60 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी के अलावा ग्रामीण सीट में करीब 18.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है। सीट पर करीब 2.3 लाख मतदाता हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को मतदान हुआ, जिसमें 73 प्रतिशत से अधिक मत पड़े।
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट, रामगढ़ (झारखंड), इरोड पूर्व (तमिलनाडु), सागरदिघी (पश्चिम बंगाल) और कस्बा पेठ, महाराष्ट्र की चिंचवाड़ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई।
ये भी पढ़ें : Assembly Election Result 2023 : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू