आबकारी नीति मामले में केंद्रीय एजेंसियां कर रहीं निष्पक्ष जांच : कांग्रेस नेता अनिल चौधरी 

आबकारी नीति मामले में केंद्रीय एजेंसियां कर रहीं निष्पक्ष जांच : कांग्रेस नेता अनिल चौधरी 

नई दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दावा किया है कि केंद्रीय एजेंसियां आबकारी नीति मामले में ‘‘निष्पक्ष जांच’’ कर रही हैं, लेकिन वे नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ जांच में ‘‘निष्पक्ष नहीं रही हैं।’’ चौधरी ने दावा किया, ‘‘दोनों मामले अलग हैं और केंद्रीय एजेंसियों की जांच की तुलना नहीं की जा सकती।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने 2024 के लिए विपक्षी एकता पर दिया जोर, कभी नहीं कहा कि कौन बनेगा PM : मल्लिकार्जु खरगे

राहुल गांधी एक ईमानदार नेता हैं और हमारे किसी भी नेता को नेशनल हेराल्ड मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी के 80 प्रतिशत मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।’’ आबकारी नीति मामले पर कांग्रेस नेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने दावा किया कि वरिष्ठ नेता केंद्रीय एजेंसियों की ‘‘आलोचना’’ कर रहे हैं लेकिन वे आम आदमी पार्टी (आप) का ‘‘समर्थन नहीं कर रहे हैं।’’

चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे कोई भी नेता आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। वे केंद्रीय एजेंसियों की आलोचना करते रहे हैं क्योंकि अतीत में उनके द्वारा अनावश्यक रूप से हमारे नेताओं को निशाना बनाया गया है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को मंजूरी देने के लिए तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ भी जांच की जानी चाहिए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि उन्हें ‘‘बहुत पहले गिरफ्तार किया जाना चाहिए था’’ और दावा किया कि अब ‘‘केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के खिलाफ जांच की जाएगी।’’

ये भी पढ़ें - मानहानि मामले में राहुल गांधी की अंतिम दलीलों पर सात मार्च से होगी सुनवाई

ताजा समाचार