मानहानि मामले में राहुल गांधी की अंतिम दलीलों पर सात मार्च से होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सूरत। गुजरात में सूरत शहर की एक अदालत ‘‘मोदी’’ उपनाम पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में प्रतिवादी की अंतिम दलीलों पर सात मार्च से सुनवाई शुरू करेगी। गांधी के वकील किरीट पानवाला ने बुधवार को कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत कांग्रेस नेता की अंतिम दलीलों पर सुनवाई शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने 2024 के लिए विपक्षी एकता पर दिया जोर, कभी नहीं कहा कि कौन बनेगा PM : मल्लिकार्जु खरगे

इससे पहले मामले में याचिकाकर्ता ने मंगलवार को अपनी दलीलें पूरी की। गुजरात के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी ने गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था। गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में कथित तौर पर कहा था कि ‘‘कैसे सभी चोरों का मोदी उपनाम है?’’

शिकायतकर्ता के अनुसार, कांग्रेस सांसद के बयान से पूरे मोदी समुदाय की मानहानि हुई है। पानवाला ने कहा, ‘‘याचिकाकर्ता (पूर्णेश मोदी) की अंतिम दलीलें मंगलवार को समाप्त हुई और हम सात मार्च से अपनी दलीलें शुरू करेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - सत्ता में आए तो 500 रुपये से कम में मिलेगा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर: कांग्रेस

संबंधित समाचार