नैनीताल: डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठने से नाराज होकर सभासदों ने ईओ को घेरा
प्रति माह दस लाख सत्तर हजार खर्च होने के बाद भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल

सफाई निरीक्षक व ठेकेदार को नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में बीते पांच दिनों से डोर टू डोर कूड़ा एकत्र नहीं होने से सफाई व्यवस्था ठप हो गई है।
जिससे नाराज होकर मंगलवार को सभासद मनोज शाह जगाती के नेतृत्व में अन्य सभासदों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया और जल्द से जल्द डोर टू डोर कूड़ा उठाने की मांग की। साथ ही एक सप्ताह के अंदर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन के लिए चेतावनी दी।
मालूम हो कि नैनीताल नगर पालिका वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए निवारण स्वच्छता समिति को एक करोड़ 28 लाख में टेंडर जारी किया गया। लेकिन नगर पालिका ने बीते दस माह से ठेकेदार को भुगतान नहीं किया तो ठेकेदार ने कर्मियों को वेतन नहीं दिया और सफाई कर्मियों ने भी पिछले एक सप्ताह से डोर टू डोर सफाई नहीं की।
इससे नाराज होकर सुबह नगरपालिका में आयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती धरने पर बैठ गए और उसके बाद अन्य सभासदों ने भी उनका समर्थन देते हुए सफाई व्यवस्था ठप होने से सभासदों ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल का घेराव कर जल्द से जल्द डोर टू डोर व्यवस्था पुनः लागू करने की मांग की। इस दौरान अधिशासी अधिकारी द्वितीय पूजा चंद्रा,मनोज जगाती, रेखा आर्य, भगवत रावत,पुष्कर बोरा, निर्मला चंद्रा,गजाला कमाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।