हल्द्वानी: समाजसेवियों ने कराया लावारिस का दाह संस्कार
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के समाजसेवियों ने राजपुरा मुक्तिधाम में एक लावारिस का दाह संस्कार कराया।
समाजसेवी हेमंत गौनिया ने बताया कि सीएससी सितारगंज से एक व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। करीब तीन दिनों तक शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया, लेकिन शिनाख्त के लिए कोई नहीं पहुंचा। इस पर मोहन शर्मा, दिशा सामाजिक संगठन, मुक्तिधाम समिति, पुलिस व एंबुलेंस समिति के सहयोग से लावारिस का हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार किया गया। इधर, हेमंत गौनिया ने एक सिपाही पर शव को श्मशान घाट पर छोड़कर भागने का आरोप लगाया है।