खटीमाः यूपी सीमा से सटे हल्दी घेरा गांव में बाघ का आतंक, कई मवेशियों को बना चुका अपना शिकार

खटीमाः यूपी सीमा से सटे हल्दी घेरा गांव में बाघ का आतंक, कई मवेशियों को बना चुका अपना शिकार

खटीमा, अमृत विचार। यूपी सीमा से सटे हल्दी घेरा गांव में बाघ का आतंक जारी है। बाघ अब तक कई पालतू जानवरों को मार चुका है। शाम ढलते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। रेंजर राजेंद्र मनराल ने ग्रामीणों से सर्तक रहने की अपील की। बाघ पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों को तैनात किया।

जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से बाघ जंगल से निकलकर आबादी की ओर आ रहा है। ग्राम हल्दी घेरा के ग्राम प्रधान पति गुरप्रीत सिंह खिंडा ने बताया कि उसकी पालतू गाय रविवार रात फार्म से खुलकर साइफन सड़क के पास आ गई। उसी दौरान बाघ ने उसे मार दिया। घटना की सूचना साइफन वन विभाग चौकी प्रभारी गोविंद सिंह कोरंगा को दी गई। 

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। साइफन चौकी हाईवे से 100 मीटर दूरी पर है। इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। सुरई वन क्षेत्र अधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि ग्रामीणों को सर्तक व गश्त बढ़ाई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने पर जोर दिया।