DGCA ने दी 19 यात्रियों वाले हिंदुस्तान-228 विमान में बदलाव को मंजूरी
बेंगलुरु। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 'हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड' (एचएएल) के विमान 'हिंदुस्तान 228-201 एलडब्ल्यू' के एक नए संस्करण को मंजूरी दे दी है। एचएएल ने सोमवार की इसकी घोषणा की। बेंगलुरु मुख्यालय में एचएएल ने एक बयान में कहा कि विमान के नए संस्करण में 19 यात्रियों और अधिकतम 5,695 किलोग्राम क्षमता का वजन ले जाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें - SC : ‘OROP’ का बकाया किस्तों में भुगतान करने को लिए कड़ा रुख अपनाया
बयान के अनुसार, इस बदलाव के बाद यह विमान अब ‘‘उप (सब) 5,700 किलोग्राम विमान श्रेणी’’ में शामिल हो गया है। एचएएल ने बताया, "यह संस्करण संचालकों को कई सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इसमें परिचालन लागत कम करना, विमान के लिए पायलट पूल की उपलब्धता बढ़ाना और विमान उड़ाने के लिए वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस के साथ पायलटों को सक्षम बनाना शामिल है।"
इसके अलावा, नए संस्करण के आने से विमान के रखरखाव के लिए अभियंताओं सहित उड़ान और जमीनी कर्मचारियों (ग्राउंड क्रू) के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता कम हो जाएगी।
ये भी पढ़ें - आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिए चुनाव मार्च में