विधानसभा स्पीकर के आवास पर विधायकों के लंच में शामिल हुए सीएम योगी और अखिलेश यादव
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना के आवास पर आज रविवार को विधायकों को लंच के लिए बुलाया गया है। लंच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए हैं। वहीं सपा नेता महासचिव शिवपाल यादव भी शामिल हुए हैं। सतीश महाना ने नई परंपरा के तहत लंच के लिए सबको आमंत्रित किया है। बता दें कि यूपी के सभी 403 विधायकों को लंच के लिए बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए भू उपयोग परिवर्तन की मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद