काशीपुरः ABVP ने ज्ञापन सौंपने के बाद दी चेतावनी, मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल

काशीपुरः ABVP ने ज्ञापन सौंपने के बाद दी चेतावनी, मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल

काशीपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों का बीस दिन बाद भी निस्तारण नहीं होने पर शुक्रवार से भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।

गुरुवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमके सिन्हा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि 3 फरवरी को वंचित छात्र-छात्राओं को टैबलेट की धनराशि खाते में भेजने समेत पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया था जिनका अभी तक समाधान नहीं हो सका। 

कई दिनों से एबीवीपी कार्यकर्ता महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बावजूद, इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने शुक्रवार को भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं होता है तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। ज्ञापन देने वालों में वरुण सेहरावत, आदित्य गौतम, अंशु पाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- नैनीतालः टिहरी में सरकारी आवासों से हटवाएं कब्जा, किराया भी वसूलें- हाईकोर्ट