सुल्तानपुर: डीएम ने निरीक्षण के दौरान चखा एमडीएम, सवाल हल करने वाले बच्चों को मिली प्रशंसा
.jpg)
सुल्तानपुर, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता लगातार फोकस किए हैं। आए दिन वे किसी न किसी विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं। गुरुवार को डीएम ने धनपतगंज ब्लॉक के लोहंगी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया। समस्त स्टाफ उपस्थित मिले।
डीएम ने कक्षा तीन के बच्चों को क्लास में अध्ययन कराया गया। उन्होंने गणित में भिन्न के सवाल बच्चों से हल करवाये। छात्र-छात्राओं द्वारा सही जवाब दिए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई। उन्होंने रसोई घर की साफ-सफाई इत्यादि का अवलोकन किया। मिड-डे-मील मेन्यू में बने भोजन को स्वयं चख कर उसकी गुणवत्ता को परखा जो सही पायी गई। उन्होंने रसोई घर में टीन शेड से बनी छत को बदलवाने के निर्देश संबंधित को दिए। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार गौतम व अन्य रहे।
डीएम ने किया निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने धनपतगंज ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सरैया मझौवा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। सरोवर के निर्माण की कुल अनुमानित लागत 35 लाख रुपये है। डीएम ने मौके पर लम्बाई, चौड़ाई की माप करायी। अमृत सरोवर को गुणवत्तापूर्ण बनवाने की हिदायत दी।
ये भी पढ़ें - सीतापुर महायोजना पर आपत्ति दाखिल करने की कल है Last Date