लखनऊ: भक्तों ने खाटू श्याम की निकाली सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा, बाबा को अर्पित किया निशान

लखनऊ: भक्तों ने खाटू श्याम की निकाली सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा, बाबा को अर्पित किया निशान

अमृत विचार, लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में चल रहे 40वें श्री श्याम निशानोत्सव के तीसरे दिन सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा निकली गई, जो रामनगर, शास्त्रीनगर, रकाबगंज, पांडेयगंज, रानीगंज, फतेहगंज, कैसरबाग, परिवर्तन चौक होते हुए बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर पर सम्पन्न हुई।

vlcsnap-2023-02-23-18h50m39s408

बता दें कि शोभायात्रा में गणेश स्वरूप हाथी सबसे से आगे फिर ऊंटों पर अंग्रेज सैनिक, घोड़ों पर शिवाजी, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई चल रहे थे। वहीं शोभायात्रा के बीच में बग्घियों वाले रथ पर राम-लक्ष्मण-सीता, कौशल्या-सुमित्रा-कैकेयी, शंकर-पार्वती गणेश-कर्तिकेय, कृष्ण-राधा, ज्ञान की देवी सरस्वती, दुर्गा, बाल हनुमान-माता अजंनी का रूप धारण कर बाल कलाकार शोभायात्रा में चार चांद लगा रहे थे।

vlcsnap-2023-02-23-18h53m06s321

इस दौरान शोभायात्रा में सब लोग एक जैसी पोशाक, सिर पर राजस्थानी सतरंगी पगड़ी पहनकर नाचते गाते हुए आगे बढ़ रहे थे और बाबा श्याम के निशान को लहराते हुए चल रहे थे। जहां बाबा का निशान अर्पित किया गया। शोभायात्रा के दौरान बीच-बीच में स्थानीय लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और पूजा अर्चना भी की। बता दें कि अब 25 फरवरी को बस द्वारा बाबा खाटू श्याम रवाना होंगे और यहां आए सभी निशान को बाबा खाटू श्याम को अर्पित करेगें।

vlcsnap-2023-02-23-18h51m20s129

इस अवसर पर श्रवण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनुपम मित्तल, योगेंद्र अग्रवाल, विवेक गोयल, मोहित गोयल, श्रवण कुमार, अनिल, मुकेश और समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- सुल्तानपुर: डीएम ने निरीक्षण के दौरान चखा एमडीएम, सवाल हल करने वाले बच्चों को मिली प्रशंसा

ताजा समाचार

सुलतानपुर: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 28 अप्रैल तक टली 
सुदीरमन कप फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश करेंगे पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन, चोट से उबरकर लौटे सात्विक-चिराग
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है संशोधित वक्फ अधिनियम, सरकार का उद्देश्य अतीत की गलतियों को सुधारना: किरेन रीजीजू
Waqf act: संशोधित वक्फ अधिनियम मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं, पिछली गलतियों को सुधारने के लिए है- बोले किरेन रिजिजू
Heatwave Alerts: मौसम का हाल हो रहा बेहाल, न जाने कब तक सताएगी ये गर्मी, जानें देश के सात राज्यों में IMD ने जारी किया गर्मी का येलो अलर्ट  
Moradabad : 'निजी स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों के लिए न बनाया जाए अभिभावकों पर दबाव'