यात्रियों की क्षमता के अनुरूप बनाया जा रहा रेलवे स्टेशन :GM
अयोध्या में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का आशुतोष गंगल ने किया निरीक्षण
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है। अयोध्या पहुंचने के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार परिवहन सुविधा को बढ़ाने पर खासा जोर दे रही है। इसी को लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन को यात्रियों की क्षमता के अनुरूप बनाया जा रहा है। बुधवार को अयोध्या पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अयोध्या जंक्शन स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अयोध्या कैंट स्टेशन की यार्ड री मॉडलिंग तथा स्टेशन के री-डेवलपमेंट की जानकारी ली एवं समस्त कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि राम मंदिर की भव्यता के अनुरूप बनाए जा रहे अयोध्या रेलवे स्टेशन के पहले फेज का कार्य पूरा हो चुका है, उसमें कॉनकोर्स को जोड़ने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दूसरे फेज की तैयारियों को लेकर मंथन किया जा रहा है। इसके साथ ही बिल्हारघाट ,दर्शननगर सहित अयोध्या के आसपास स्थित अन्य स्टेशनों का उच्चीकरण को प्रमुखता से कराए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि रेल परिचालन प्रणाली को संचालित करने की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या में रामनवमी पर ट्रस्ट मनाएगा 10 दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव