वक्फ संपत्तियों के खिलाफ केजरीवाल और अमानतुल्लाह ने रची साजिश : मौलाना कल्बे जवाद 

वक्फ संपत्तियों के खिलाफ केजरीवाल और अमानतुल्लाह ने रची साजिश : मौलाना कल्बे जवाद 

नई दिल्ली। शिया धर्म गुरु एवं अंजुमन ए हैदरी के प्रमुख मौलाना कल्बे जवाद ने कहा है कि एक बार जो संपत्ति वक्फ की हो जाए तो उसका स्वरूप कभी भी बदला नहीं जा सकता है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान 123 वक्फ संपत्तियों को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत भूमि एवं विकास कार्यालय (एलएंडडीओ) को देने की साजिश रच रहे हैं। 

मौलाना कल्बे जवाद ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान जान-बूझ कर 123 वक्फ जायदादों के केस को षड्यंत्र के तहत हार कर केंद्र सरकार के हवाले करने की तैयारी की है। यह एक बड़ी साज़िश के तहत किया जा रहा है ताकि देश में अराजकता का माहौल बनें और केजरीवाल राजनीतिक रोटी सेक सकें। 

उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए हम हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है। इन संपत्तियों को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई के साथ-साथ सड़क पर भी संघर्ष किया जाएगा। मौलाना जव्वाद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फ़ैसला है कि वक्फ की संपत्ति पर अगर सौ साल से भी किसी का कब्जा है, तब भी वह वक्फ की जमीन मानी जाएगी।

वकील महमूद पराचा ने कहा कि अमानतुल्लाह ख़ान ने अपनी चोरी छुपाने के लिए इस तरह का कम किया है। उन्होंने कहा कि इंद्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया कि सरकार ने राजधानी की 123 संपत्तियों को वक्फ बोर्ड को दे दिया है, उसे सरकार को वापस लेना चाहिए। इस मामले में अदालत ने याचिका खारिज कर दो सदस्यीय समिति बना दी। इस समिति को सभी पक्षों से बात करनी थी। 

पराचा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और अमानतुल्लाह ने बड़ी साजिश के तहत समिति के समक्ष अपना पक्ष नहीं रखा। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के भूमि एवं विकास कार्यालय (एलएंडडीओ) ने कहा कि जस्टिस (रिटायर्ड) एसपी गर्ग की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गैर-अधिसूचित वक्फ संपत्तियों के मुद्दे पर उसे दिल्ली वक्फ बोर्ड से कोई प्रतिनिधित्व या आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है।

अंजुमन ए हैदरी के महासचिव सैयद बहादुर अब्बास नकवी ने कहा कि उन्होंने दो सदस्यीय समिति के समक्ष इन संपत्तियों से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत किए और अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। एलएंडडीओ की तरफ़ से यह कहना कि इस मामले में किसी पक्ष ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई, यह सही नहीं है। 

उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान डीडीए ने अपने पक्ष में कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का हितैषी बनने की कोशिश करने वाले केजरीवाल ने अपने आवास पर बैठकर साजिश रचने का काम किया है और समिति के समक्ष आपत्ति दर्ज कराने से जानबूझकर वक्फ बोर्ड को रोका गया है। यह पूरी तरह वक्फ संपत्तियों को लूटने की साजिश है, जिसमें केजरीवाल और अमानतुल्लाह शामिल है।

ये भी पढ़ें- हवाई जहाज में कौन सी सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित होती है? जवाब यहां है  

ताजा समाचार

Kanpur: पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की हुई राशि मांगी...इत्र कारोबारी के घर पर मिले थे 196 करोड़ व 23 किलो सोना
''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार
हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल
बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क
लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी