अमरोहा: नशे की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला सिपाही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती

नशे में सड़क किनारे पड़े सिपाही को उठाता पुलिसकर्मी।
हसनपुर(अमरोहा), अमृत विचार। नगर के संभल मार्ग पर चीनी मिल के नजदीक कोतवाली में तैनात सिपाही नशे की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया है।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह हसनपुर-संभल मार्ग पर चीनी मिल के नजदीक कोतवाली में तैनात सिपाही मंजीत नशे की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। मौके पर राहगीरों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नशे की हालत में सिपाही को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कोतवाली में तैनात एक सिपाही को नशे की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- कन्नड़ सिनेमा में एक्शन शैली को नया रूप देगी फिल्म ‘कब्जा’: आनंद पंडित