अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए है सैंपल पेपर ऑनलाइन उपलब्ध

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए है सैंपल पेपर ऑनलाइन उपलब्ध

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। सेना में नौकरी प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी का सैंपल पेपर ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। हमीरपुर में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक, कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने रविवार को कहा कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस: अधिवेशन में करेगी विपक्षी एकजुटता पर चर्चा के साथ अपना रुख तय 

ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरे देश में 176 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर विशेष लिंक उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें वीडियो के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। साथ ही, परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी करने के लिए सैंपल पेपर भी अपलोड किए गए हैं।

उम्मीदवार घर बैठे इन सैंपल पेपर के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। सैन्य अधिकारी ने कहा कि आवेदनों और अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए हेल्पडेस्क भी बनाए गए हैं। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस महाअधिवेशन: रायपुर में किया गया 15 हजार प्रतिनिधियों को आमंत्रित