अयोध्या: खेत में पत्ती जलाते समय तीन बीघा गन्ने की फसल राख

अयोध्या: खेत में पत्ती जलाते समय तीन बीघा गन्ने की फसल राख

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। खेत में गन्ने की पत्ती जलाते समय एक किसान की तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। बीकापुर स्थित ग्राम सभा मंगारी के चौहान पुरवा में किसान घनश्याम सिंह की गन्ने की फसल उस समय जल गई जब गांव के निवासी सनी पाल के द्वारा अपने गन्ने के खेत की पत्ती को जलाया जा रहा था। उसी दौरान आग की लपेटों ने बगल स्थित घनश्याम सिंह के गन्ने की फसल को चपेट में ले लिया। जिससे 3 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। 

किसान घनश्याम सिंह के ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष दूसरे किसान सनी पाल द्वारा जले हुए गन्ने का मिल रेट के अनुसार भुगतान करने की बात कही है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत चल रही है। पीड़ित किसान ने बताया कि यदि भुगतान नहीं किया गया तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जायेगी। कोतवाल सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली है, तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें -गोंडा में अराजक तत्वों ने फूंका गन्ना क्रय केंद्र का छप्पर, तौल ठप