काशीपुर: कार पलटने से काशीपुर निवासी दपंति की मौत

काशीपुर: कार पलटने से काशीपुर निवासी दपंति की मौत

काशीपुर, अमृत विचार। यूपी के नगीना क्षेत्र में काशीपुर निवासी दंपति की कार पलटने से मौत हो गई। जबकि उनके दो बच्चे व एक मित्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। उधर, सूचना मिलने पर परिजन नगीना के लिए रवाना हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह काशीपुर के छोटे गुरुद्वारे वाली गली निवासी 50 वर्षीय सतकरतार सिंह अपनी 45 वर्षीय पत्नी सिमरन कौर, 15 वर्षीय बेटे जगदीप व 21 वर्षीय बेटी हरनीत और एक पारिवारिक मित्र फसियापुरा निवासी गुरजीत के साथ काशीपुर से चंडीगढ़, पंजाब एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने कार से जा रहे थे।

इस दौरान उनकी कार यूपी की कोतवाली देहात नगीना के बॉर्डर पर पहुंची तो कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार चला रहे सतकरतार व उनकी पत्नी सिमरन कौर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि इनका बेटा व बेटी और मित्र घायल हो गए।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने  सभी को कार से बाहर निकाला और घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन नगीना के लिए रवाना हो गए। जिनके वहां पहंचने पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इधर, काशीपुर क्षेत्र में घटना की सूचना से हर कोई सकते में है और दुखी परिवार को ढांढस बंधाने में लगा हुआ है।

ताजा समाचार

शेयर बाजार में दिखा पहलगाम हमले का असर: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 24000 के स्तर से नीचे, जानिए विशेषज्ञों की राय...
शाहजहांपुर में चेकिंग अभियान जारी, बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पर 15 बाइकों का चालान
PAK रेंजर्स के कब्जे में BSF का जवान, पिता ने कहा- परिवार बेटे की वापसी का कर रहा बेसब्री से इंतजार
लखीमपुर खीरी: पूर्व प्रधान ने भाजपा नेता पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे मंडल महामंत्री
बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी आग में फंसी मां-बेटी- सीढ़ी लगाकर उतारा गया, तीन दमकल ने एक घंटे में पाया काबू 
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हवलदार को दी गई श्रद्धांजलि