अयोध्या: पुलवामा शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च
अयोध्या, अमृत विचार। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से मंगलवार की शाम को स्थानीय गांधी पार्क बस स्टॉप में पुलवामा शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा कर कैंडल मार्च निकाला गया। सरकार से मांग किया कि पुलवामा में शहीद हुए अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिया जाए। उनके परिवारों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए।
अभिनव सिंह राजपूत ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था सरकार को शीघ्र ही बहाल करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष अटेवा विजय प्रताप सिंह व जिला महामंत्री उमा शंकर शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली ही पुलवामा के शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कोषाध्यक्ष रामशौक राजभर, मंत्री जगदीश वर्मा, विपिन पांडेय ,रवि तिवारी, कृष्ण प्रताप सिंह,अमेरिका लाल तिवारी समेत अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-कन्नौज: नहीं रहे BJP MLC बनवारी लाल दोहरे, 72 वर्ष की आयु में निधन, सीएम योगी ने जताया दुख