बहराइच: डीएफओ ने छात्रों को खेल-खेल में दी पर्यावरण की शिक्षा, वितरित की पाठ्य सामग्री

बहराइच: डीएफओ ने छात्रों को खेल-खेल में दी पर्यावरण की शिक्षा, वितरित की पाठ्य सामग्री

मोतीपुर, बहराइच। जिले मोतीपुर रेंज कार्यालय परिसर में संचालित मोगली विद्यालय में मंगलवार को डीएफओ पहुंच गए। डीएफओ दी पर्यावरण पर शिक्षा दी। इसके बाद पाठ्य सामग्री वितरित किया। कर्तनियाघाट वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत मोतीपुर वन क्षेत्र में प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने आने वाले मोगली विद्यालय के बच्चों के बीच अचानक प्रभागीय वन अधिकारी पहुंच गये।

मोगली विद्यालय में वनटीम की ओर से जंगल करीब गांव के निर्धन बच्चों को विधालय समय के बाद अलग से निशुल्क शिक्षा दी जाती है। मंगलवार को अचानक मोतीपुर रेंज पहुंचे डीएफओ आकाशदीप बघावन ने बच्चों संग काफी समय बिताया तथा शिक्षक की भूमिका निभाते हुये बच्चों को पर्यावरण विषय पर शिक्षा भी दी।

 

इस दौरान बच्चों को पेन, कापी व पुस्तको भी वितरित कराई गयी एंव मिठाइयां भी बाटी गयीं। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणो की सभी समस्याओं का समाधान सिर्फ शिक्षा से हो सकता है। इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करायें। डीएफओ के मित्रवत व्यवहार से बच्चे भी काफी उत्साहित नज़र आये। इस मौके पर एसडीओ नम्रता पांडेय, रेंजर मोतीपुर महेंद्र मौर्या, रेंजर ककरहा राम कुमार समेत काफी लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: कल है HSRP लगाने की Last Date, नहीं तो देना होगा कई गुना जुर्माना