Valentine Day 2023: शादीशुदा कपल इस तरह से सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे, इन खास तरीकों को अपनाकर अपने पार्टनर का जीतें दिल

आज सभी कपल वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। ये दिन आशिकों का दिन माना जाता है। हर कपल इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करना चाहता है। प्रपोज डे से लेकर प्रॉमिस डे और रोज डे से लेकर चॉकलेट और किस डे तक हर दिन खास होता है। वहीं जिन कपल की नई नई शादी हुई है और उनका पहला वैलेंटाइन डे अपने जीवनसाथी के साथ है, वह भी वैलेंटाइन डे को लेकर काफी उत्साहित होंगे। शादीशुदा जोड़े के लिए यह पहला मौका होता है, जब वह पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि प्रेमी युगल की तरह एक दूसरे से अपने दिल की बात कह सकते हैं। ऐसे में अगर आप शादी के बाद पहला वेलेंटाइन डे मना रहे हैं तो हम आपको सेलिब्रेशन के कुछ आइडिया बताने जा रहे हैं।
गिफ्ट से करें अपने दिन की शुरुआत
शादी के पहले वैलेंटाइन डे की सुबह की कुछ खास और हर दिन से अलग बनाएं। पार्टनर सो रहे हैं तो उनके लिए इस सुबह को यादगार और खूबसूरत बना दें। उनके लिए सरप्राइज गिफ्ट तैयार कर सकते हैं और जीवनसाथी के पास रख सकते हैं। नींद खुलते ही वह आपके गिफ्ट को देखकर खुश हो जाएंगे।
पार्टनर को दें गुलाब
बिना गुलाब के फूल की सुंदरता और खुशबू के वैलेंटाइन डे अधूरा सा है। लाल गुलाब के फूल को वैसे भी प्रेम का प्रतीक माना जाता है। वैलेंटाइन डे पर अपने जीवनसाथी को गुलाब का फूल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। फूल देने के तरीके में कुछ बदलाव कर सकते हैं। जैसे पत्नी के लिए किचन में या डाइनिंग टेबल पर फूल रख कर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। दफ्तर से उनके लिए बुका भेज सकते हैं। पत्नी भी पति के लिए दफ्तर में उनके मनपसंद फूल और प्यारा सा संदेश भिजवा सकती हैं। इससे आपका पार्टनर भी खुश हो जाएगा।
प्यार भरे संदेश से करें प्यार का इजहार
वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार किया जाता है, तो पति-पत्नी भी इस दिन एक दूसरे को खास तरीके से दिल की बात कहें। शादी से अलग आज खास तरीके से जीवनसाथी को महसूस कराएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। आपका पार्टनर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो इसके माध्यम से उन पर प्यार लुटाएं। अपनी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं। उन्हें छोटे और प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं।
खास सेलिब्रेशन
शादीशुदा वैलेंटाइन डे को खास तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए दफ्तर से छुट्टी लेकर कहीं बाहर घूमने, छोटे से हनीमून ट्रिप, रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर पर जा सकते हैं। अगर बाहर नहीं जा पा रहे, तो घर पर ही वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करें। शाम में अच्छे से तैयार होकर घर पर ही मनपसंद का डिनर करें।
ये भी पढे़ं- Valentine's day 2023: Google ने वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक Doodle बनाकर दिया ये संदेश