बरेली: एक्शन मोड में कप्तान, थाना और चौकी इंचार्ज निलंबित, सीबीगंज इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी/ डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने अवैध खनन रोकने में नाकाम सीबीगंज इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार के खिलाफ काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। एसएसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, गोवंश के अवशेष मिलने पर एसएसपी ने बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी और रिठौरा चौकी इंचार्ज को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
लगातार शिकायतों के बाद भी खनन करने वालों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा था। यही वजह है कि खनन रोकने में नाकाम सतीश कुमार को डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने देर रात लाइन हाजिर कर दिया। इस एक्शन के बाद से ही पूरे जिलेभर के थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज अलर्ट हो गए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली : नहीं थम रहीं गोकशी की घटना, फिर मिले गौवंशीय पशुओं के अवशेष, हिंदू संगठनों में आक्रोश