यूपी बोर्ड: कम्प्यूटर स्क्रीन पर 133 परीक्षा केन्द्रों की होगी निगरानी
सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से जनपद नियंत्रण कक्ष पर होगी नजर

अमृत विचार, अयोध्या। यूपी बोर्ड से संचालित 2023 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं जो चार मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षा को नकलमुक्त, शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जनपद में बने सभी 133 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान होने वाली एक-एक पल की निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। इसके लिए राजकीय इण्टर कॉलेज नियंत्रण कक्ष में 15 कम्प्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं। यहां लगे एक सिस्टम से आठ परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व बनाये गये हैं। जनपदीय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सिटी दिग्विजय सिंह को बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा को लेकर शुक्रवार को नोडल अधिकारी की मौजूदगी में एसएसवी इंटर कॉलेज में बैठक की गयी। बैठक में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर मंथन हुआ। यहां मौजूद सभी एसडीएम व परीक्षा केन्द्र के स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को परीक्षा के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे। वहीं प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने शुक्रवार को गूगल मीट के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के बारे में बातचीत की।
विद्यालयों को बांटे गये परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विद्यालयों को बांटा जा रहा है। जनपद में बने 133 परीक्षा केन्द्रों में 116 केन्द्रों व 424 में से 226 स्कूलों को प्रवेश पत्र बांट दिये गये हैं।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: अंधेरे में इमाम हुसैन का अजाखाना, शिया कौम में गुस्सा