हल्द्वानी: 14 नये ट्यूबवेल और 23 ओवर हेड टैंक बुझाएंगे आठ हजार से अधिक लोगों की प्यास

हल्द्वानी: 14 नये ट्यूबवेल और 23 ओवर हेड टैंक बुझाएंगे आठ हजार से अधिक लोगों की प्यास

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल जीवन मिशन  के तहत शहर में 14 ट्यूबवेल और 13 ओवरहेड टैंक बनेंगे। इसके अलावा कोटाबाग में 11 ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक बनेंगे। शहर के देवलचौड़ खाम, बैड़ापोखरा, करायल चतुरसिंह, हल्दूपोखरा नायक, हिम्मतपुर बैजनाथ, हरिपुर फुटकुआं, बजूनियां हल्दू, भरतपुर नं. 1 कमलुआगांजा, रामपुर लामाचौड़, पदमपुर निगल्टिया, गुलजारपुर रामसिंह, बचीनगर नं. 1, बचीनगर नं. 2 और नरीपुर में ओवरहेड टैंक और ट्यूबवेल दोनों बनेंगे।

चांदनी चौक घुड़दौड़ा में केवल ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा। कोटाबाग के दोहनिया, चांदपुर, नौदा, गिनतीगांव, नाथूजाला, सोनजाला, नयांगांव चंदन, पूरनपुर, रतनपुर,  देवलचौड़, गुलजारपुर रामसिंह में ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक बनेंगे। इन योजनाओं से आठ हजार से अधिक परिवारों की प्यास बुझेगी। योजनाओं के लिए 70 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृति के लिए जिले के महाप्रबंधक डीके सिंह को भेजा गया है। 
जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी आरएस विश्वकर्मा ने बताया कि ओवरहेड टैंक और ट्यूबवेल के ऑटोमेशन से ट्रिपिंग की समस्या के हल के साथ ही ट्यूबवेल को चलाने के लिए किसी ऑपरेटर की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा ओवरहेड टैंक के ऑटोमेशन से टैंक में लगा सेंसर पानी के ओवरफ्लो होते ही पानी की सप्लाई रोक देता है, जिससे पानी की बर्बादी नहीं होती है। टैंक की देखरेख के लिए ऑपरेटर की आवश्यकता नहीं होने से टैंक और ट्यूबवेल दोनों में राजस्व की बचत हो रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक