हल्द्वानी: बड़हिया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी बाघ एक्सप्रेस
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि नौ फरवरी से काठगोदाम से हावड़ा जाने वाले बाघ एक्सप्रेस दो मिनट के लिए बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर भी ठहरेगी। यह ट्रेन 12:30 बजे पहुंचेगी और दो मिनट ठहरने के बाद 12:32 पर रवाना होगी। उन्होंने बताया कि अभी यह व्यवस्था बतौर प्रयोग छह माह के लिए की गई है।