Propose Day 2023 : कहना है आज तुमसे ये पहली बार…प्रपोज डे पर शायराना अंदाज में करें प्यार का इजहार

Propose Day 2023 : कहना है आज तुमसे ये पहली बार…प्रपोज डे पर शायराना अंदाज में करें प्यार का इजहार

नई दिल्ली। Valentine Week : रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। यह सात फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है, जिसमें रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन्स डे आता है। प्यार करने वाले अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का संकेत दे चुके हैं, लेकिन अब इससे एक कदम आगे बढ़कर प्यार का इजहार करना जरूरी है। 8 फरवरी का दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर के आगे बेझिझक होकर अपना हाल-ए-दिल बयां किया जाता है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कैसे प्रपोज किया जाए तो, आप इस तरह शायराना अंदाज में अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझको,
ये कहने में मुझ को जमाने लगे हैं
Happy Propose Day 2022

उसकी याद आई है सांसों जरा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है
Happy Propose Day 2022

होश वालों को खबर क्या बे-खुदी क्या चीज है,
इश्क कीजे फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है
Happy Propose Day 2022

कहना है…कहना है…आज तुमसे ये पहली बार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे प्यार… प्यार… प्यार।
Happy Propose Day 2022

Propose Day 1

 

तेरी आंखों की खूबसूरती और तेरे चेहरे की मासूमियत मुझे हर वक्त दीवाना बना देती है
मैं तुम्हें आज, कल और हमेशा के लिए अपने जीवन में चाहता हूं।
Happy Propose Day 2022

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जबसे तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
Happy Propose Day 2022

आज इजहार-ए-दिल का मौका है
तू कुबूल करे इसे यही मेरा तौहफा है
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊ
पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है
Happy Propose Day 2022

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है
सच्चे दिल का साथ मिले तो नसीब भी बदल जाता है
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है
Happy Propose Day 2022

Propose Day 2

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
Happy Propose Day 2022

हम आप में कुछ हो गया
कुछ मिल गया कुछ खो गया
जो चाहे तुम इसे मान लो
लेकिन सुनो यह जान लो
हम तुमपे मरते हैं
हम तुमपे मरते हैं
Happy Propose Day 2022

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम अपना ये हाल-ए-दिल,
एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Propose Day 2022

ये भी पढ़ें :  Rose Day 2023 : महताब की चांदनी माफिक चमकता गुलाब.. हर रंग का यहां है जवाब